अमेठी में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्द नाक मौत,मोबाइल का इयर फोन बना मौत की वजह
अमेठी। प्रताप गढ़ लखनऊ रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा हो गया।जिसमे दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए।ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक कान में इयर फोन लगा कर रेलवे ट्रैक पर टहल रहे थे।इसी दौरान इंटरसिटी ट्रेन आ गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है।पुलिस अन्य विधिक करवाई में जुटी हुई है।
जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बनी स्थित प्रतापगढ़-लखनऊ रेलवे ट्रैक पर दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए।ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों की दर्द नाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक कान में इयर फोन लगा कर रेलवे ट्रैक पर टहल रहे थे।तभी प्रतापगढ़ से रायबरेली की ओर जा रही ट्रेन नं 14123 प्रतापगढ़ कानपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए।दोनो युवकों की पहचान रोहित 24 निवासी ग्राम बेहटा थाना खमरिया जनपद लखीमपुर खीरी, व प्रमोद यादव उम्र लगभग 28 पुत्र शोभरनलाल निवासी ग्राम गुरैला थाना तंबौर जनपद सीतापुर के रूप में हुई। दोनों युवक मजदूरी करने के लिए आए हुए थे।मृतक रोहित वेल्डिंग का काम करते था तथा प्रमोद यादव रोहित के साथ हेल्पर का काम करते थे। दोनों व्यक्ति बनी गवा में बन रहे धान , गेहूं के गो डाउन पर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। मामले की सूचना स्टेशन अधीक्षक गौरीगंज ने थाना गौरीगंज को दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राप्त सूचना अंकित कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस गौरीगंज भेजा गया।
पूरे मामले में सीओ गौरीगंज अखिलेश वर्मा ने बताया कि पंचनामा भरवा कर दोनो शवों को पीएम हेतु भेज दिया गया।मामले में अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।