लखनऊ में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर लोरेंस होमन पब्लिक स्कूल बख्शी का तालाब में समाजवादी राष्ट्रीय महिला सभा द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के सांसद आर. के. चौधरी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सावित्री बाई फुले और ज्योतिबा फुले के संघर्ष और शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान के लिए अथक प्रयास किए गए। उन्होंने छात्र, छात्राओं को समाजवादी सरकार की युवा नीतियों और कार्यों के प्रति अवगत कराया।
आर.के चौधरी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन की दिशा में समाजवादी पार्टी ने ऐतिहासिक कार्य किए। छात्रवृत्ति की तमाम योजनाएं चलाकर विभिन्न वर्गों और समुदायों की विद्यार्थियों को शिक्षा जारी रखने और उच्च शिक्षा के लिए भी प्रेरित किया गया।
समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह ने तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के विषय में बताया उन्होंने कहा समाजवादी सरकार के दौरान छात्र छात्राओं को लैपटाप वितरण, विष्वविद्यालयों की स्थापना, सैनिक स्कूल की स्थापना, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का स्कूलों में निःशुल्क दाखि़ला, यूजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, शिक्षकों को अनेक सुविधाएँ, साइकिल डिस्ट्रीब्यूशन, रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार लड़कियों को स्कूलों में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग और बेटियों की हाइजीन को ध्यान में रखते हुए हर सरकारी स्कूल व कॉलेज में सैनेट्री नैपकिन की व्यवस्था की गई। बेटियां सुरक्षित घर पहुंचे और यदि कोई घटना का सामना करना पड़े तो 1090 जैसी महिला हेल्पलाइन देने का कार्य समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ।
श्रीमती जूही सिंह ने कहा लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार ने ’कन्या विद्याधन’ और ’हमारी बेटी, उसका कल’ जैसी योजनाएं धरातल पर चल रही थीं। छात्राओं को 10वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद सालाना दी गई मदद छात्रों के व्यावसायिक प्रषिक्षण की व्यवस्था के अतिरिक्त उच्च षिक्षा के लिए 20 से ज्यादा षैक्षणिक केन्द्र खोले गए थे। भाजपा की युवा विरोधी सरकार में छात्र हित की सभी योजनाएं रोक दी गई।
आज शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा किया गया। फ़िदा हुसैन अंसारी पूर्व प्रदेष अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र सभा नेहा यादव, वरिष्ठ समाजसेवी अनीता मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सुनीता सिंह, राष्ट्रीय सचिव जाह्नवी यादव, चेयरमैन गणेश रावत आदि की मौजूद रहे।