चिकित्सक ने सिलाई कारीगर को अंगूठा काट बनाया अपाहिज
सीएमओ बोले होगी कठोर कार्यवाही
सिलाई मशीन का काम करने वाला 24 साल का नौजवान करन एक डॉक्टर की गलती के कारण अपने पैर का अंगूठा गंवा बैठा | सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नखास का रहने वाला करन बीते दिनों किसी काम से बाइक से जा रहा था अचानक बाइक फिसल जाने से करन के पैर में चोट लग गयी जिसके बाद करन एक हॉस्पिटल गया वहां डॉक्टर न मिलने के बाद वो सहबगंज स्थित द केयर एन्ड क्योर हॉस्पिटल में अपना इलाज कराने पहुंचा |
करन व् उसके परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाफ से ड्रेसिंग कर टाँके लगाने की बात कही जिसके बाद करन को हॉस्पिटल का स्टाफ OT में ले गया करन का कहना है की ड्रेसिंग करने की बात कहकर उसकी आँखों पर पट्टी बांधकर उसे इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया गया वो कई घंटे तक बेहोश रहा जब करन को होश आया तो उसकी नज़र अपने पैरों की तरफ पड़ी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। करन के पैर का अंगूठा गायब था ये देख करन घबरा गया और उसी हालत में OT से बाहर निकलकर भागा |
बहार आकर करन ने अपने परिजनों को अंगूठा काटे जाने की बात बताई करन के परिजनों ने जब डॉक्टर से इस बारें में पूछा तो उसने कोई उत्तर नहीं दिया | करन के परिजनों ने इसकी जानकरी बबलू को दी आपको बतादे की करन बबलू के यहाँ की सिलाई का काम करता है | जब बबलू ने हॉस्पिटल पहुंचकर डॉक्टर शानू से अंगूठा काटे जाने का कारण पूंछा तो डॉक्टर ने टालमटोल किया और सही उत्तर नहीं दिया | करन के परिजनों का कहना है की जब डॉक्टर से बार बार अंगूठा काटे जाने का कारण पूंछा तो वो बोला गलती से ऐसा हो गया | करन की मां ने अस्पताल पर 15000 रूपए लेने का भी आरोप लगाया करन की माँ का कहना है की उनके बेटे के पैर का अंगूठा काटने के बाद उलटे सीधे टांकें लगाकर उसे वहां से भगा दिया | करन की मां ने आरोप लगाया की उसके बेटे को डॉक्टर ने अपाहिज बना दिया अब उससे शादी कौन करेगा |
इस बारे में जब हमने द केयर एंड क्योर हॉस्पिटल के डॉक्टर शानू से बात करना चाही वो वो हॉस्पिटल में नहीं मिले | डॉक्टर का मोबाइल नंबर मांगने पर वहां मौजूद स्टाफ ने नंबर देने साफ़ इंकार कर दिया | आपको बतादे करन एक गरीब परिबार से है घर में उसकी एक बहन एक भाई है करन घर में सबसे बड़ा है और अकेला कमाने वाला है करन के पिता नहीं है और मां खाना बनाकर अपने परिवार का गुज़ारा करती है | करन ने पुलिस को तहरीर देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है ।