Type Here to Get Search Results !

ओपी राजभर का बड़ा बयान, बोले महाराष्ट्र और बिहार विधानसभा में लडूंगा चुनाव

ओपी राजभर का बड़ा बयान, बोले महाराष्ट्र और बिहार विधानसभा में लडूंगा चुनाव, सीटे मिली तो ठीक नहीं तो अलग और अकेले लडूंगा चुनाव।

खबर गाजीपुर से है।जहां ओमप्रकाश राजभर आज अपनी विधानसभा जहूराबाद गाजीपुर के बगल के गांव नसरतपुर में महाराजा सुहेलदेव की घोड़े पर बैठी प्रतिमा का अनावरण करने आए थे, मंच से लोगों को संबोधित करने बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की और 69 हजार शिक्षकों की भर्ती उनके लखनऊ आवास पर घेराव के बारे में बोलते हुए कहा कि हाई कोर्ट के फैसला जो आया है सरकार उसके साथ है, कल मेरी बात चीफ सेक्रेटरी से हुई है, मुख्यमंत्री जी से इन लोगो की मुलाकात करानी है, हम लोगो मान्यवर कांशीराम जी के साथ मिलकर मंडल कमीशन को लागू कराने की जो मुहिम चलाई थी आज उसी का नतीजा है कि लाभ मिल रहा है। सरकार कोर्ट के आदेश का पालन कर रही है।

अखिलेश यादव के जाति देखकर एनकाउंटर वाले बयान पर ओपी राजभर चुटकी लेते हुए बोले कि आधार कार्ड देखकर कार्यवाही की जाएगी क्या? अखिलेश जी को सिर्फ यादव हो देखते हैं, आज और जातियों और मुसलमानों के लिए उनकी आवाज नहीं उठती, ये खाली अपनी जाति की बात क्यों करते हैं, उन्होंने साफ कहा कि ये लोग ऐसा बयान सिर्फ अपने वोट को संजोए रखने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं, एमपी में मोहन यादव जी ने इनके वोट बैंक को प्रभावित कर दिया इसलिए ये ऐसा बयान दे रहे हैं। जमीयते उलेमा हिंद बुलडोजर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गया, जाए, देश कानून से ही चलेगा, बुलडोजर जैसे चल रहा है बिलकुल चलेगा। वक्फ बोर्ड नियमावली में संशोधन सही है उसमें कई खामियां है, तब जब ये कानून बना कांग्रेस का रिजिम था, आज इसमें बदलाव की जरूरत है। ये सरकार द्वारा सही कदम है, इसमें डीएम को अधिकार दिए जा रहे हैं जो सही है। जौनपुर में आजतक चैनल के पत्रकार को पत्रकार वार्ता में भाजपा के मंत्री द्वारा देख लेने की धमकी को गलत बताते हुए राजभर ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। उन्होंने गलत कहा उनकी तरफ से मैं माफी मांग रहा हूं, आप लोग लोकतंत्र की आवाज हैं आपके बदौलत ही हम लोगों की आवाज जनता तक पहुंचती है। मोहम्मद साहब, गौतम बुद्ध, महाराजा सुहेलदेव जी सभी लोग मिल्लत की बात करते हैं। महाराष्ट्र चुनाव में 22 सीटें उत्तर भारतीयों के प्रभाव वाली सीट हैं हम भी लड़ेंगे, एनडीए में हम हैं उचित फोरम पर अपनी बात करेंगे, अगर नहीं सीट मिली तो अकेले लड़ेंगे, हमारा गठबंधन यूपी में महाराष्ट्र में नहीं, ये तय है कि हम हरियाणा में नहीं लेकिन बिहार और महाराष्ट्र में चुनाव लडेंगे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad