लेखपाल को ₹10 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन में पकड़ा
धनघटा तहसील क्षेत्र में कार्यरत था लेखपाल, बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था
रिपोर्ट -विजय घृतकौशिक
संतकबीरनगर। एंटी करप्शन टीम ने धनघटा तहसील में तैनात एक लेखपाल को धनघटा- पौली मार्ग पर 10 हजार रुपये रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा। बताया जा रहा है कि लेखपाल ने जमीन की पैमाइश के लिए रिश्वत डिमांड की थी। आरोपी लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराकर महुली थाने को सौंप दिया है।
पकड़ा गया लेखपाल इम्तियाज हुसैन पुत्र इकबाल बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के पेड़ार गांव का निवासी है। धनघटा क्षेत्र के तिलकूपुर गांव निवासी कमला पाल पुत्र भगवान दास ने एंटी करप्शन टीम से की गई शिकायत में बताया था कि जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल इम्तियाज हुसैन ने उसे कई बार दौड़ाया। बताया कि लेखपाल ने बाद में 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी। काफी मनुहार के बाद 10 हजार रुपये पर अड़ था। इससे परेशान होकर कमला ने एंटी करप्शन टीम बस्ती से शिकायत की। बुधवार को कमला ने लेखपाल इम्तियाज को रुपये देने के लिए धनघटा से पौली जाने वाले मार्ग पर बुलाया और दस हजार रुपये लेखपाल इम्तियाज को थमाए । इतने में एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम में शामिल उपनिरीक्षक महेश कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी लेखपाल की वर्ष 2008 में राजस्व विभाग में तैनाती हुई थी। उसके खिलाफ महुली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।