वकील और बकालत छात्रा पर एसिड अटैक
पीलीभीत में अपराधियों का हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह आम आदमियों के साथ-साथ शहर के सम्मानित लोगों को भी नहीं बख्श रहे हैं यहां कचहरी से घर जा रही महिला अधिवक्ता जो LLB की छात्रा होने के साथ-साथ वकालत भी सीख रही थी सहयोगी वकील के साथ घर वापस जाती थी तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेक दिया अधिवक्ता और युवती घायल है। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर एसपी अविनाश पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम रामपुरा फकीरे के रहने वाले ओमप्रकाश अधिवक्ता हैं। उनके साथ एक अन्य ट्रेनी अधिवक्ता पिंकी पाल प्रतिदिन कचहरी से गांव के लिए आती जाती हैं। पिंकी ने बताया कि मंगलवार शाम साढ़े चार बजे वह कचहरी से घर जाने के लिए अधिवक्ता के साथ निकली थी। जैसे ही वह थाना गजरौला क्षेत्र के रिछोला पुलिस चौकी के पास पहुंची तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया जिसमें दोनों आंशिक रूप से झुलस गए युवती के चेहरा और कंधे के नीचे हिस्सा झुलस गया है जबकि अधिवक्ता की पीठ और पैर मामूली रूप से झुलस गए है। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। अधिवक्ता और महिला ट्रेनी वकील को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है
अधिवक्ताओं के ऊपर हुए इस अटैक के बाद अस्पताल में मानो वकीलों का हुजूम लग गया और सब अपने साथी वकीलों की खैरियत मालूम करने के लिए अस्पताल में जमे रहे वही अधिवक्ताओं में इस घटना के बाद जरूर से ज्यादा नाराजगी भी देखी गई
घटना की सूचना मिलने पर एसपी अविनाश पांडे भारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। और पीड़ित लोगो से बातचीत कर घटना की जानकारी ली उन्होंने बताया की लड़की 20% जली है तो वही साथी वकील 10% जले हैं जो ठीक हैं फिलहाल कई टीमों का गठन किया गया है और जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा
पीलीभीत में हुई वकीलों के साथ दुस्साहसी घटना के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं बनी हुई है तो वहीं कुछ लोगों अपने आप को असुरक्षित भी महसूस करने लगे हैं