कर्जदारों से परेशान युवा व्यवसाई ने पत्नी सहित हरिद्वार नहर में कूदकर की आत्महत्या,युवक का शव बरामद,पत्नी की तलाश जारी
सहारनपुर।कर्जदारों के बेतहाशा कर्ज़ ने एक युवा व्यवसाई की असमय जान ले ली,किशनपुरा निवासी 32 वर्षीय सौरभ बब्बर जहां समाजसेवा और धार्मिक कार्यक्रमों में बढ चढ़कर हिस्सा लेते थे वहीं सौम्य स्वभाव की वजह से युवाओं और समाज मे भी काफ़ी लोकप्रिय थे,बताया गया है कि उन्होंने कई लोगों से कर्ज ले रखा था और उसका कर्ज़ और ब्याज चुकाते परेशान हो चुके थे,कल सौरभ अपनी पत्नी के साथ बहादराबाद नहर में कूद गए,सौरभ का शव बरामद हो गया है पत्नी की तलाश जारी है,आत्महत्या से पहले सौरभ ने सुसाइड नोट भी लिखा है जो बरामद कर लिया गया हैl
बता दे की मृतक सौरभ बब्बर की सहारनपुर के किशनपुरा कॉलोनी में श्री सांई ज्वेलर्स के नाम से दुकान थी। आत्महत्या से पहले सौरव बब्बर ने सुसाइड नोट भी लिखा था और उसमें जिक्र किया था कि हम जहां पर भी सुसाइड करेंगे वहां से एक व्हाट्सएप फोटो खींचकर अपलोड करेंगे और हमारे मरने के बाद मेरे दोनों बच्चे नाना नानी के पास ही रहेंगे अब हमें इस दुनिया में किसी पर विश्वास नहीं रहा। रविवार की रात्रि में सौरभ बब्बर अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार गए थे और सोमवार को उनका शव हर की पौड़ी पर मिला है। आत्महत्या से पहले अपने दोनों बच्चों को नाना नानी के घर छोड़कर गए थे सर्राफ दंपति। अचानक से सर्राफ दंपति द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर से पूरे इलाके में मचा हड़कंप। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर इलाके के रहने वाले थे दोनो पति-पत्