रिपोर्ट - शकील अली हाशमी
पुलिस परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की कार का भीषण एक्सीडेंट तीन की दर्दनाक मौत
झांसी थाना बबीना क्षेत्र के झरझरघाट के पास ललितपुर हाइवे पर कार सवार एक परीक्षार्थी समेत कुल तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। ललितपुर से पुलिस भर्ती परीक्षा देकर महिला अभ्यर्थी अपने मौसेरे भाई और दोस्त के साथ कार से वापिस लोट रही थी। तभी स्विफ्ट डिजायर कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। चीख पुकार की आवाज आने पर राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी, मौके पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करके कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, जिसमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दी जबकि अभ्यर्थी समेत दो लोगों को उपचार के लिए आनन फानन में एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान अभ्यर्थी रितु यादव और उसके मौसेरे भाई विवेक यादव की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिए है।
झांसी के एसएसपी राजेश एस ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार में तीन लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हुई है। जिसमें एक पुलिस भर्ती परीक्षा की अभ्यर्थी थी जो जालौन के एट थाना क्षेत्र के रहने वाली थी। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। अभ्यर्थी रितु यादव ललितपुर जनपद में यूपी पुलिस का एग्जाम देकर अपने मौसेरे भाई विवेक यादव और उसके दोस्त आशीष तिवारी के साथ कार से लौट रही थी। तभी रास्ते में यह घटना हुई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।