सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा बांग्लादेश की घटना को लेकर दिया गया बयान बांटेंगे तो काटेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया समर्थन
कहा की बार बार पहले भी हम लोग कहते थे की हम सब को इकट्ठा होना पड़ेगा आप देखे होंगे कि जो विपक्षी दल है तरह तरह के हतकंडे अपना करके समाज में लोगों को बांटने का काम कर रहे है जबकि भारतीय जनता पार्टी ओर हमारी सरकार लगातार लोगों को मुख्य धारा से जोड़ रही हे डेवलेपमेंट कर रही है देश ओर प्रदेश नंबर एक पर लाने का काम कर रही हे जबकि विपक्षी गठबंधन है उनके पास केवल लोगों को एक भय मनुष्यता का भाव उत्पन्न करना है और कुछ नहीं हे।
केशवा प्रसाद मौर्य द्वारा अखिलेश यादव को दरवारी बताए जाने पर सवालों से बचते नजर आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सपा पर जमकर बरसे
उन्होंने कहा आज हम युवाओं को रोजगार और विभिन्न कार्यक्रमों का करहल की जनता को जोड़ने के लिए आए थे हमे पोलिटिकल एजेंड नहीं चलाना था लेकिन अब बार बार छेड़ रहे है जब जब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार रही गुंडे माफिया बदमाश लुच्चे लफंगे डकैत चंबल के बीहड़ों में पनपे है हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है हम अपराध पर जीरो टॉलरेंस की रणनीति अपनाएंगे एक भी अपराधी प्रदेश में खुले में घूम नहीं रहा है जो लिस्टेड माफिया गिरोह है आज उत्तर प्रदेश में या तो जेल में है प्रदेश के बाहर है छुटमुट जो घटनाएं होती है हमारी सरकार उन घटनाओं को भी गंभीरता से लेती है और उस कार्रवाई करती है।