जनपद बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र गांधीनगर से पोषित 11के०वी० आवास विकास फीडर , SBI & Kachahriसे सम्बंधित क्षेत्रो में दिनांक 30-08-24 को समय दोपहर 11 बजे से 04 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जिसमें फवारा चौराहा , katra, company bag तक road chaurikaean तार बदलने का काम होगा ।
प्रभावित इलाक partial effected के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा है कि कार्य को पूर्ण कराने में सहयोग करे।अतः उपभोक्ताओं से निवेदन है कि समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर ले l