युवक को दबंगो ने दी तालिबानी सजा,मोबाईल चोरी करने के आरोप मे खम्बे से बाँधकर पीटा।
ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव से है जहा मोबाइल चोरी के शक में दबंगों ने एक नाबालिक युवक को तालिबानी सजा दी है। नाबालिक को तालिबानी सजा देने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक नाबालिक युवक को दबंग लोग बिजली के खंभे मे कपडे से बांधकर भीषण गर्मी की धूप में खड़ा रख सजा दी है। नाबालिक युवक पर मोबाइल चुराने का आरोप है। युवक एक ढाबे पर काम करके अपने परिवार का खर्चा चलाना है। तालिबानी सजा देने का फोटो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है।
आपको बता दे कि यह फोटो बीघापुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा अकवाबाद का बताया जा रहा हैं। जहां गाँव के निवासी मुकेश पासवान ने गाँव के ही एक नाबालिक पर फोन चोरी का आरोप लगाते हुए गाली गलौज की तथा मारने पीटने की धमकी दी। जिस नाबालिक युवक को दबंगो ने तालिबानी सजा दी हैं वह अकवाबाद गाँव का निवासी है। जिसकी उम्र तकरीबन लगभग 15 से 16 वर्ष हैं। जिसका नाम शुभम यादव उर्फ़ जालिम है। सालो पहले माँ की मौत हो चुकी है और पिता भी विकलांग है। परिवार में तीन बहने है। जिसमे बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। दो बहने अभी अविवाहित है। घर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी नाबालिक पर ही है। जिसके लिए वह लालकुवां स्थित एक ढाबे मे काम करता है। उसी से घर का और परिवार के चार सदस्यों का गुजारा होता है। आज फोन चोरी के शक में नाबालिक को गांव के ही दबंग मुकेश पासवान ने पकड़ा और बिजली के खम्भे से बाँधा और वहाँ पर उपस्थित कई लोगों ने गालियां दी और मारने पीटने की धमकी भी दी। जिसके चलते 112 नम्बर को कॉल किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा कर मामला रफा दफा तो कर दिया लेकिन नाबालिक के साथ किये गये तालिबानी व्यवहार से गाँव के लोगो मे रोष व्याप्त है।