चौकी रौता थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बस से यात्रा कर रही महिला के बस से उतरते वक्त बस में छूटे/ गिरे हुए मोबाइल को सकुशल प्राप्त कर सुपुर्द किया गया
चौकी रौता थाना कोतवाली पर दिनांक-31.08.2024 को कनुप्रिया सिंह पुत्री श्री कौशलेंद्र सिंह निवासी न्यू बैरियांवा मालवीय रोड थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा सूचना दिया गया कि जनपद अयोध्या से वापस जनपद बस्ती अपने घर आ रहीं थीं कि फौव्वारा चौराहे पर बस से उतर गईं जहां बस से उतरते वक्त बस में उनका मोबाइल छूट/ गिर गया जोकि लखनऊ से गोरखपुर जा रही है, जिस पर रौता चौकी थाना कोतवाली पर मौजूद क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येंद्र भूषण तिवारी द्वारा डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल बस्ती के माध्यम से उक्त सूचना सभी थानों/ चौकी को दिया जिस पर जनपद के सभी थाना पुलिस द्वारा तत्काल सक्रियता दिखया गया एवं प्रभारी चौकी महादेवा उ0नि0 अवनीश सिंह माय पुलिस बल द्वारा बस को पाकड़ डाड़ के पास ट्रैप कर रोक कर बस में छूटे/ गिरे हुए मोबाइल को सकुशल प्राप्त कर चौकी रौता थाना कोतवाली पर लाकर मौजूद उक्त महिला को सुपुर्द किया गया, जिसे पाकर महिला काफी प्रसन्न हुईं एवं बस्ती पुलिस द्वारा किये गए तत्परता से की गई सराहनीय कार्य कि भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया |