Type Here to Get Search Results !

क्या कातिलों तक पहुँच पाएंगे कानून के हाथ :दो दिन पूर्व अगवा हुई महिला का नाले में मिला शव

 रिपोर्ट -परमानंद पाण्डेय

क्या कातिलों तक पहुँच पाएंगे कानून के हाथ :दो दिन पूर्व अगवा हुई महिला का नाले में मिला शव 



यूपी के फतेहपुर जिले में दो दिन पूर्व अगवा हुई महिला का नहर में तैरता हुआ शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है मृतका के पिता ने आपने ही दूर के रिश्तेदार पर अपरहण के बाद दुष्कर्म व हत्या का आरोप लगाया है हलाकि पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ 30 अगस्त को मुकदमा पंजीकृत किया था वही आज महिला का शव गांव के ही बरसाती नाले में उतरता मिला है ।पुलिस आरोपी व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रहीं है घटना स्थल का एसपी धवल जायसवाल ने निरीक्षण किया है घटना की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है 

 

वहीं इस मामले पर एसपी धवल जायसवाल ने बताया जनपद फतेहपुर के अंतर्गत थाना ललौली क्षेत्र में आज सुबह लोहरन गढ़वा गांव में करीब 5:00 बजे के आसपास पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि एक जो बरसाती नाला है उसमें महिला का शव उतरता दिखाई दिया है पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया है प्रथमदृष्टया शव पानी में डूबा हुआ प्रतीत हो रहा था इस प्रकरण में गंभीरता से जांच पड़ताल की गई तो यह तथ्य सामने आया कि कल रात में इस महिला के पिता के द्वारा गांव के ही युवक अजय कुमार निषाद के संदर्भ में या तहरीर दी गई थी कि इस युवक के द्वारा इस महिला को पहले फुसलाकर कहीं भाग ले गया है संबंधित प्रकरण में तत्काल मुकदमा कल रात में ही पंजीकृत किया गया था इस संबंध में अजय कुमार को पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया और उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया सभी तथ्यों की गंभीरता से पूछताछ की जा रही है यह तथ्य सामने आया है कि इस महिला और यह जो युवक अजय कुमार है यह पहले से परिचित है और आपस में दूर के रिश्तेदार भी है प्रकरण में उच्च अधिकारियों के द्वारा घटना स्थल का विजिट कर लिया गया है एफएसएल की टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया है डॉक्टरों के पैनल के माध्यम से मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच करके अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad