Type Here to Get Search Results !

रील्स बनाने की सनक ने निगल लिया सात ज़िन्दगी: परिजन हुए बदहवास

रील्स बनाने की सनक ने निगल लिया सात ज़िन्दगी: परिजन हुए बदहवास 

रील बना रहे 7 युवकों की डूबने से मौतः बाणगंगा नदी में नहाने के लिए उतरे थे; मरने वालों में तीन चचेरे भाई शामिल

भरतपुर। खबर भरतपुर राजस्थान से जहाँ एक बड़ा हादसा हो गया जहाँ पर एक बार फिर रील्स जानलेवा साबित हुई। आये दिन आप रील्स बनाने के दौरान हादसों की ख़बर तो पढ़ते ही होंगे ऐसा ही दुःखद वाकया आज भरतपुर राजस्थान से सामने आया है जहाँ पर नहाते समय नदी में रील बना रहे 7 युवकों की डूबने से मौत हो गई। एक युवक किसी तरह पानी से बाहर निकलकर खुद की जान बचा पाने में सफल हो गया । मृतकों में तीन चचेरे भाई शामिल हैं । घटना भरतपुर के बयाना में श्रीनगर गांव के पास बाणगंगा नदी में दोपहर 2 बजे की है।

क्या कहा जिलाधिकारी ने जानिये 

जिला कलेक्टर अमित यादव ने बताया कि श्रीनगर निवासी पवन जाटव (20) पुत्र उदय सिंह, सौरभ जाटव(14) पुत्र तान सिंह, भूपेंद्र जाटव (18) पुत्र दशरथ, शांतनु जाटव (18) पुत्र खेमसिंह, लक्की जाटव (20) पुत्र प्रीतम सिंह, पवन सिंह जाटव (22) पुत्र सुगनसिंह और गौरव जाटव (16) पुत्र प्रकाश की मौत हो गई। इनमें पवन, सौरभ और गौरव चचेरे भाई है। उन्होंने बताया कि नदी में नहाने उतरे ये युवक वहां रील बना रहे थे। इसी दौरान डूब गए। एक युवक खुद ही जैसे-तैसे बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई।

क्या था पूरा घटना क्रम आइये विस्तार से जानें 

लोगों ने बताया की सुबह 8 युवक बाणगंगा नदी में नहाने गए थे। एक-एक कर सभी उसमें नहाने के लिए उतर गए थे। पानी से बाहर निकले युवक ने गांव में लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 7 शवों को बाहर निकालने में सफलता मिल पाई । सभी युवकों के शव एक ही जगह मिले हैं। पांच शव झील का बाड़ा अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाए गए हैं।

परिजनों में मचा हाहाकार रो रो कर बुरा हुआ हाल 

भतीजे का शव देख फूट-फूटकर रोए ताऊ भूपेंद्र (17) और पवन सिंह (20) के शवों को घरवाले भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टरों ने एक बार फिर जांच की और मृत घोषित कर दिया। भतीजे भूपेंद्र का शव देखकर ताऊ जगदीश उसके लिपटकर रोने लग गया।

जगदीश जाटव ने बताया- सारे बच्चे नदी देखने गए थे। हमें तो पता नहीं था। घर पर ये कहकर गए थे कि हम नदी देखने जा रहे हैं। हमें घटना का बाद में पता चला। मैं खेत में था। हल्ला मचा तो मैं गांव पहुंचा। वहां 100-200 लोग नदी के किनारे जुटे थे।

जिला कलेक्टर ने लोगों से की विशेष अपील - 

बारिश में पानी से दूर रहें जिला कलेक्टर अमित यादव ने लोगों से कहा- पोखर, नदी, रपट में न उतरें। पांचना बांध से पानी आ रहा है। गंभीर नदी और बाकी नदियों के किनारों से दूर रहें। देखने की उत्सुकता में लोगों वाटर बॉडीज के पास चले जाते हैं। ऐसे में तेज बहाव के कारण खतरे की आशंका है। प्रशासन लगातार अलर्ट भी कर रहा है। पानी से दूर रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad