सीएम की सख्ती के बावजूद मेरठ में एंटी रोमियो स्क्वायड हुआ ठप्प , मनचलो ने छात्रा को सरेआम की छेड़छाड़, विरोध करने पर मनचलों ने भाई को गिराकर पीटा , परेशान छात्रा ने पिया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार।
मेरठ के मवाना में स्कूल से टीसी लेकर भाई के संग घर लौट रही छात्रा के साथ दो मनचले युवकों ने छेड़छाड़ कर दी जिसका लड़की के भाई ने विरोध किया तो मनचलों ने उसकी पिटाई कर दी जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया । मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में गुस्सा बढ़ गया और छात्रा को साथ लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने घायल छात्रा एवं भाई के साथ हुई मारपीट को लेकर CHC में प्राथमिक उपचार दिलाया है। घर वापस लौटने पर छात्रा ने बदनामी के डर से घर रखा आल आउट लिक्विड निगल लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मनचलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चिकित्सको ने छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई है।
दरअसल , मवाना निवासी महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि सुबह उनकी 16 वर्षीय बेटी अपने स्कूल से टीसी लेने के लिए अपने फुफेरे भाई के साथ बाइक पर निकली थी। टीसी वापस लेकर जैसे ही दोनों बाजार में पहुंचे तो पीछे से आए दो युवकों ने किशोरी पर छींटाकशी कर छेड़छाड़ कर दी और विरोध करने पर उसके बुआ के बेटे वरुण पर हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि मनचलों ने छात्रा को सड़क पर नीचे गिरा दिया और रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इसके बाद छात्रा ऑल आउट लिक्युड पी लिया । छात्रा के जहरीला पदार्थ निगलने पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । युक्ति के परिजनों का कहना है कि अब हमने मनचलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है हमारी मांगने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि आज सुबह भाई बहन बाइक पर जा रहे थे मवाना कस्बे में दो मनचलों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की । इस घटना में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली है । पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।