जिला जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान हुई मौत।
लखीमपुर खीरी जिले के मितौली तहसील के पीछे उधन नाम के व्यक्ति की बाइक सवार दो हमलावरों ने दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी। मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और उसके बाद दूसरे फरार आरोपी सेठ पुत्र गजोधर को गिरफ्तार करके जिला जेल में भेजा गया था। लखीमपुर खीरी जिला जेल में बंद सेठ नाम के कैदी की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक सेठ नाम का कैदी बीते करीब 5 दिनों से बीमार था। जिसका इलाज ओयल जिला अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करने के लिए जिले के आला अधिकारी पहुंचे हैं। मृतक के भाई ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है। बताया है कि जेल प्रशासन ने उसके भाई सेठ की बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं बताया शुक्रवार को जेल प्रशासन से फोन गया कि उसके भाई की हालत गंभीर है। जब परिजन ओयल जिला अस्पताल पहुंचे तब तक सेठ की मौत हो चुकी थी।