समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्वांचल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री पं0 हरिशंकर तिवारी के जयंती समारोह पर शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा है कि पंडित हरिशंकर तिवारी जी की जयंती 5 अगस्त 2024 पर चिल्लूपार गोरखपुर में आयोजित उनकी प्रतिमा के स्थापना समारोह की सफलता के लिए सभी आयोजकों को हार्दिक शुभकानाएं।
इस अवसर पर आयोजित विकास की अवधारणा एवं जननायक पं0 हरिशंकर तिवारी विषयक संगोष्ठी की सफलता के लिए भी शुभेच्छा। जन-जन के लिए विकास हेतु जिस अदम्य साहस की आवश्यकता होती है पं0 हरिशंकर तिवारी जी उसके प्रबल प्रमाण रहे हैं। ऐसी संगोष्ठी प्रतिवर्ष आयोजित होती रहे, इसके लिए मंगल कामना।
समाजवादी विचारधारा के प्रकाश स्तम्भ रहे स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण व्यक्तिगत रूप से तो नहीं परन्तु भावना स्वरूप अपनी विनम्र उपस्थिति का आग्रही हॅूं।