श्रीकाशी विश्वनाथ धाम येलो जोन में जमींदोज मकान में एक महिला की मौत
बनारस में देर रात दो मकान जमीदोज हो गए।मकान में रहने वाली बेबी नामक महिला की हुई मौत, जो मऊ की रहनेवाली है और मकान मालिक की रिश्तेदार है।बीएचयू ट्रांमा सेंटर में रेस्क्यू कर कराया गया था भर्ती, इलाज के दौरान महिला की मौत की बात सामने आ रही है। आपको बता दें की यह मकान श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र में शामिल यलो ज़ोन में बने हुए थे जहाँ देर रात यह हादसा हुआ।आनन फ़ानन में आला अधिकारी कमिश्नर कौशल राज शर्मा और डीएम एस राजलिंगम जिले के आलाधिकारियों संग पहुंचे, बीएचयू ट्रांमा सेंटर में भर्ती घायलों का लिया जायजा, बेहतर से बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।इस दुर्घटना में चौक थानाक्षेत्र के खोया गली चौराहे पर स्थित दो मकान हुए धराशायी होने के बाद आठ से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिल रही है । दबने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं।चौक थानाक्षेत्र के खोआ गली में जमींदोज हुए दो मकानों में एक सिपाही समेत कुल आठ लोग मलबे में दब गए थे ये जानकारी अभी तक उपलब्ध हो पाई है।
एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर तीन लोगों को जीवित सुरक्षित बाहर निकाला।
रात से ही रेस्क्यू टीम वहां पर डंटी हुई है और बचाव कार्य जारी है।गम्भीर रूप से घायल हुए सिपाही को मलबे से बाहर निकालकर कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। अब तक कुल पाँच लोगों को मलबे से रेस्क्यू किया गया है।
काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले गेट नंबर चार को किया गया बंद। एक नंबर और दो नंबर गेट से दिया जा रहा दर्शनार्थियों को प्रवेश।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक खोआ गली चौराहे पर स्थित प्रसिद्व जवाहिर साव कचौड़ी वाले के ऊपर स्थित राजेश गुप्ता व मनीष गुप्ता का मकान सटा हुआ था। दिनों मकान 70 साल पुराना बताया जा रहा है। देर रात दोनों मकान भरभरा कर गिर पड़े। घटना की सूचना पाकर आनन फानन में इलाकाई लोगों ने प्रशासन को खबर देकर गली में जाने वाले प्रवेश मार्ग को बंद कर दिया। मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने मैदागिन व ग़ोदौलिया से मंदिर जाने वाले गेट नंबर चार से दर्शनार्थियों के प्रवेश को बंद कर दिया।मीडिया कर्मियों को भी गली में कवरेज के लिए नहीं जाने दिया जा रहा है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 से दर्शनार्थियों का प्रवेश बंद , सुरक्षा कारणों से एहतियातन श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के येलो जोन चौक के खोआ गली में दो मकान गिरने से गेट नंबर चार से दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है। इससे गेट नम्बर दो और एक पर बढ़ा दर्शनार्थियों का दबाव।पूरी गली श्रद्धालुओं से खचाखच भर गई है। स्थानीय लोगों को करना पड़ रहा दुश्वारियों का सामना। पुलिस क्राउड कंट्रोल हुआ धड़ाम।
मंदिर प्रशासन से जुड़े प्वाइंट पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी सोमवार की भीड़ के बाद हुए निष्क्रिय हो गए ऐसी भी सूचना मिल रही है।
क्या कहना है मकान मालिक का
उधर मकान मालिक द्वारा यह बताया गया कि मेरे द्वारा कई बार विश्वनाथ मंदिर प्रशासन से लेकर नगर निगम को गुहार लगाई गई थी कि या तो इसको जमींदोज़ कर दिया जाए या मरमतीकरण का आदेश दिया जाए। लेकिन नगर निगम के अधिकारियो ने एक नहीं सुना जब आज दोनों मकान जमींदोज हो गया तो लोगों को दिखाने के लिए कानून का हवाला दिया जा रहा है