बागपत मे बचपन पर हथियारो का साया, मासूम स्कूली छात्र के हाथ मे पुस्तक की जगहं अवैध हथियार
जनपद के प्राईमरी स्कुल मे पढने वाले कक्षा 8 के नाबालिक छात्र के बैग मे पुस्तकों की जगंह अवैध तमंचा मिलने से हडकंप मचा गया है।
दरअसल पूरा मामला बागपत के छपरौली कस्बे मे पुलिस थाने की बगल मे सचांलित शहीद स्मारक संविलियन विद्यालय मे कक्षा 8 के छात्र के बैग मे अवैध तमंचा बरामद हुआ है। उक्त छात्र ने जिसकी उम्र मात्र 13 वर्ष है, स्कुल की छुट्टी के बाद अन्य सहपाठी छात्रो को उक्त तमंचा निकालकर दिखाया, जिसकी सुचना छात्रो ने शिक्षिकाओ को दी। तंमचे की सुचना मिलते ही विद्यालय मे हडकंप मच गया। हलाकि अध्यपिकाओ ने थाना पुलिस मामले की जानकारी को दी। पूलिस ने छात्र को पुछताछ के बाद घर भेज दिया है और पुरे मामले ली तफतीश शुरू कर दी है।