महादेव का एक ऐसा अनोखा मंदिर जिसमें ताला बांधनेसे होती है मनोकामना पूर्ण
तीर्थो के तीर्थ प्रयागराज में महादेव का एक ऐसा अनोखा मंदिर है जिसमें मंदिर में ताला बांधने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है । प्रयागराज के मुट्ठीगंज में एक पतली गली में स्थित इस मंदिर मैं ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी मंदिर में ताला लगाता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैआपको बता दें कि भोलेनाथ के इस मंदिर में लगभग 8 से 10000 तालेे बंधे हुए हैं। इसी कारण से इसे तालेे वाले महादेव वाला मंदिर भी कहा जाता है। वैसे इस तंग गली में आना जाना काफी मुश्किल है क्योंकि संकरी होने के साथ ही साथ यह काफी पुरानी भी हैजिसके कारण इसमें मरम्मत की भी जरूरत हैलेकिन फिलहाल तो श्रद्धालु इन्हीं हालातो में ही मंदिर के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर के बाहर तथा मंदिर परिसर के अंदर दोनों ही जगह ताले बांधनेकी प्रथा है। मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि यह मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है जहां फारसी में लिखी हुई इबादत्तें भी विद्यमान है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मंदिर कितना प्राचीन है।