लखनऊ के लोहिया संस्थान में हुआ धमाकाः
हॉस्पिटल ब्लॉक के मेडिसिन वॉर्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, मची अफरातफरी
आज सुबह लखनऊ के गोमती नगर स्थित लोहिया संस्थान के मेडिसिन वॉर्ड में अचानक ऑक्सीजन सिलिंडर में धमाका हुआ।
लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार सुबह बड़ा धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था की लोग सहम गए आपको बता दें की संस्थान के पुराने हॉस्पिटल ब्लॉक के मेडिसिन वॉर्ड में अचानक से ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया। इस दौरान वॉर्ड में भर्ती मरीज और तीमारदारों में अफरातफरी मच गई
मच गई अफरा तफरी
धमाका इतना तेज था कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर तक तेज आवाज सुनाई दी। इसकी वजह से नीचे OPD मरीजों में भी दहशत फैल गई। डॉक्टर को दिखाने आए कई मरीज और तीमारदार बिल्डिंग से बाहर निकल कर भागे। हालांकि, अभी तक घटना में किसी कैजुअल्टी की सूचना नहीं है।
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
घटना को लेकर स्थानीय वर्कर ने बताया कि 2 से मिनट तक लोगों में अफरातफरी रही। अब वहां के हालात सामान्य है। किसी तरह का नुकसान नहीं है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।