मौत को गले लगाने के लिए एक लड़की ने नहर में छलांग लगा दी जिसका लाइव वीडियो आमने आया है।
जैसे ही इस बात का पता चला कि लड़की ने नहर में छलांग लगाई है वही से गुज़र रहे सिपाही ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नहर में छलांग लगा दी और उस लड़की की जान बचाकर नहर से बाहर निकाल लिया. अब लड़की का इलाज महमूदाबाद अस्पताल में किया जा रहा है।
लड़की के मामा ने बताया की जब हम लोग बाइक से जा रहे थे तभी अचानक बनाने से बाइक को रुकवाया और बाइक से उतरने के बाद वो नहर ने कूद गई.
जाबाज़ सिपाही संजय यादव की चारो तरफ प्रशंशा भी हो रही है लोग कह रहे की जिस तरह से जान की परवाह न करते हुए लड़की की जान को बचा लिया यह काबिले तारीफ़ है . लोग सिपाही को सम्मानित करने की बात कर रहे हैं
ठीक ऐसा ही मामला लहरपुर में आया था जिसमें अशोक कुमार यादव नाम के सिपाही ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गहरे पानी मे डूबते हुए एक लड़के की जान को बचाया था.