सीतापुर रतनगंज में शारदा नदी का कटान: 3 दर्जन घर नदी में समाए, परिवार सड़कों पर जीने को मजबूर
लहरपुर तहसील के रतनगंज में शारदा नदी के कटान के कारण लगभग 3दर्जन घर नदी में समा गए हैं, जिससे यह सभी परिवार सड़कों पर जीवन बिताने को मजबूर हो गए हैं। इन परिवारों में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें रात में खुले मैदान में सोने में बहुत कठिनाई हो रही है।
प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस सहायता नहीं मिली है, जिससे ये लोग अपनी जिंदगी सही से जी सकें। , जिससे पेट तो भर रहा है, लेकिन जीवन जीने का कोई ठिकाना नहीं मिल पा रहा है।
इन बाढ़ पीड़ितों को अपने बच्चों का पालन-पोषण करने में भी बहुत मुश्किलें हो रही हैं। स्थानीय प्रशासन से इन परिवारों की मदद के लिए और प्रयास करने की अपील की जा रही है ताकि इन्हें जल्द से जल्द राहत मिल सके और ये अपने जीवन को फिर से सामान्य बना सकें।