सहारनपुर।मिर्जापुर। माता शाकुम्भरी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं को स्थानीय पुलिस ने नदी में अचानक आये पानी से बाहर निकाला।
बच्चों को गोद में लेकर एक पुलिस का जवान बीच नदी से बाहर लाता हुआ दिखाई दिया।ऐसे समय में स्थानीय दुकानदारो का भी प्रशासन के सहयोग में विशेष योगदान रहता है गनीमत रही पानी की गहराई ज्यादा नहीं थी वहीं प्रशासन की तरफ़ से भी पुख्ता इंतेज़ाम किया हुआ है और यात्रियों को समय समय पर पहले ही रोक दिया जाता है।
यात्रियों की सुरक्षा में लगे जवानों के साथ कई बार यात्रियों को रोके जाने पर श्रद्धालुओं द्वारा नाराज़गी भी ज़ाहिर की जाती है लेकिन ये नाराज़गी जान जोखिम में डालने से अच्छी है।और पुलिस बड़े धेर्य के साथ इस नाराज़गी को बर्दाश्त करते हुए यात्रियों को बामुश्किल समझा बुझाकर यहा तक की हाथ जोड़कर भी खतरा टलने तक रोके रखती है उसके बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जाता है।इसके लिये थाना प्रभारी बीनू चौधरी व उनकी टीम पल पल पर दिन हो चाहे रात अपनी नज़र बनाये रखे है और प्रयासरत है कि की श्रधालुओं की यात्रा मंगलमय हो।