बुलडोजर कावड़ की धूम
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर शुक्रवार को एक बुलडोजर कावड़ की जबरदस्त धूम देखने को मिली।
दरसअल आपको बता दे की मेरठ जनपद के सकौती गाँव निवासी सुनील नाम के एक कावड़िए ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री मंत्री बनने की शिव शंकर से प्राथना की थी। जिसके पूरी होने पर सुनील अपने परिवार और साथियों के साथ मिलकर इस बार के कावड़ मेले में बुलडोजर पर 101 लीटर गंगा जल लेकर कावड़ लाया है बुलडोजर की इस कावड़ ने कावड़ मार्ग पर धूम मचा रखी है।
जिसकी जानकारी देते हुए सुनील कुमार नाम के इस कावड़िए ने बताया कि हम सकोती टांडा से आए थे, तो हरिद्वार से जल भरकर ओकारनाथ मंदिर जाएंगे, हम यह कर दूसरी बार लाए हैं और हमने मन्नत मांग रखी थी कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो हम बुलडोजर वाली कावड़ पर 101 लीटर जल लाएंगे, हम दर्शन चाहते हैं कि हमारे योगी बाबा को बुलडोजर पसंद है तो हमें भी बुलडोजर ही पसंद है।