जनपद बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र मालवीय रोड से पोषित 11 के• वी• फीडर रंजीत चौराहा से पोषित क्षेत्रो में दिनांक 29-07-24 को समय प्रात: 10 बजे से 03 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जिसमें RDSS योजना के अंतर्गत जर्जर पोल एवं तारो को बदलने का कार्य संपादित किया जायेगा।
उक्त कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी। उक्त के अंतर्गत क्षेत्र जिसमें शक्तिनगर कॉलोनी, मालवीय रोड, ब्राह्मण महासभा, रौता, ब्लॉक रोड, बादशाह टॉकीज व उसके पीछे,अमरुद बाग,मड़वा नगर, रौता गाव, न्यू कॉलोनी बैरीहवा इत्यादि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
अतः सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा है कि कार्य को पूर्ण कराने में सहयोग करे।
अतः उपभोक्ताओं से निवेदन है कि समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर ले l