रिपोर्ट -विजय मिश्र
बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर से की छिनैती
संतकबीरनगर में बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रापर्टी डीलर को ओवरटेक करके रोक लिया और तमाचा मार सोने की चेन, मोबाइल और बाइक की चाभी छीन लिया। घटना को वारदात देने के बाद तीन बाइकों पर सवार छह बदमाश खलीलाबाद की ओर भाग गए। सूचना पर सीओ सदर और शहर कोतवाल मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश में जुट गए। घटना खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग- 28 स्थित बंगला ताल (मंझरिया) के पास की है। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के मंझरिया गुलाम राय के रहने प्रापर्टी डीलर संदीप सिंह देर-रात अपने गांव से बाइक से खलीलाबाद शहर में जा रहे थे।