बहादुर नगर आश्रम पहुंचे बाबा भोले बाबा उर्फ सूरज पाल,
शरीर को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए पहुंचे पैतृक गांव बहादुर नगर,
भनक लगते ही आश्रम पर लगा भक्तों का तांता,
भोले बाबा के वकील भी पहुंचे साथ में,
कासगंज जनपद के पटियाली तहसील क्षेत्र स्थित गांव बहादुर में है आश्रम।
बहादुर नगर आश्रम पहुंचे बाबा भोले बाबा उर्फ सूरज पाल।
जनपद कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र स्थित गांव बहादुर नगर में बुधवार की दोपहर अपने आश्रम पर सूरज पाल उर्फ भोले बाबा पहुंचे।
बता दें जनपद हाथरस के सिकंदरा राऊ सत्संग हादसे के बाद सूरज पाल उर्फ भोले बाबा पर देश दुनियां की निगाहें टिकी हैं, आखिर बाबा हैं कहां। बाबा सूरज पाल बुधवार की दोपहर साकार विश्व हरि धाम बहादुर नगर आश्रम पर अपने वकील एपी सिंह के साथ अचानक पहुंचे। जैसे ही भोले बाबा के आश्रम पर आने की भनक भक्तों को लगी। आश्रम पर भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। हालाकि बाबा के सेवादारों ने व्यवस्था को पूर्ण रूप से संभाल लिया। इसी दौरान बाबा के वकील एपी सिंह ने बताया कि चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार शारीरिक स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए वह अपनी जन्म भूमि बहादुर नगर पहुंचे हैं। वकील एपी सिंह ने आश्रम पर मौजूद श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो श्रद्धालु मन में सच्ची आस्था और श्रद्धा रखते हैं वह आश्रम पर न आने की कृपा करें। अपने घरों पर रहकर ही नारायण साकार हरि को याद करें।