विकृत बच्चों को देखने उमड़ी भीड़
यूपी के सीतापुर में एक गर्भवती महिला ने एक विकृत बच्चे को जन्म दिया। इसकी सूचना मिलते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। महिला द्वारा जन्म दिए जाने वाले बच्चों के चार हाथ व चार पैर थे इतना ही नही बच्चे का पूरा शरीर चिपका हुआ था।जन्म के कुछ ही देर बाद बच्चे की मौत हो गई।यह पूरा मामला बिसवां तहसील के सांड का है।बताते चले की किरतापुर के रहने वाले रामपाल ने सोमवार भोर करीब चार बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवान में अपनी पत्नी पूनम को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया था।जहा स्टाफ नर्स राजकुमारी के द्वारा पूनम का इलाज किया गया।जिसमे पूनम ने कुछ देर बाद एक विकृत बच्चे को जन्म दिया बच्चे के चार हाथ,चार पैर थे जबकि बच्चे का पूरा शरीर चिपका हुआ था और तो और उसका मुंह भी कटा हुआ था।इसकी जानकारी होते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर देखने वालो की भीड़ लग गई।बताते है की कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई।बताया जा रहा है की जब बच्चे की मौत हुई तो बच्चा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर पड़ा हुआ था।इसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स राज कुमारी का कहना है की महिला ने सुबह एक विकृत बच्चे को जन्म दिया था जिसे देखकर महिला डर गई थी इसे लेकर उसका पति बच्चे को लेकर बाहर चला गया था जहां लोगो की भीड़ लग गई थी।