जितिन प्रसाद केंद्रीय मंत्री ने दी पीलीभीत को नई सौगात
पीलीभीत में लोकसभा का चुनाव लड़ रहे जितिन प्रसाद ने कहा था कि अगर उन्हें मालूम होता तो पीलीभीत को वह मुंबई बना देते इसी की राह पर चलते हुए आज उन्होंने पीलीभीत जिले को एक बहुत बड़ी सौगात दी है उन्होंने उत्तर प्रदेश में नाइलिट का विस्तार करते हुए पीलीभीत जिले में इसका विस्तार केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है इस संबंध में राज्य सरकार ने पीलीभीत में ड्रामंड इंटर कॉलेज में 14 कमरों की 7000 वर्ग फुट की एक निर्मित जगह भी पेश की है जिसमें एक समय में 300 छात्रों की प्रशिक्षण क्षमता होगी यह केंद्र IOT , AI, ब्लॉकचेन ,साइबर सुरक्षा ,कंप्यूटिंग क्लाउड क्षेत्र में नाइलिट से पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जो कौशल विकास मंत्रालय द्वारा होगा आपको बताते चले कि नाइलिट उत्तर प्रदेश में सिर्फ गोरखपुर और लखनऊ में अपने प्रशिक्षण केंद्र है और पीलीभीत जिला उत्तर प्रदेश में तीसरा केंद्र होगा ।
इससे पहले जितिन प्रसाद पौधारोपण करने के लिए निशियम स्कूल पहुंचे और वहां पर उन्होंने पौधारोपण किया आपको बताते चलें कि पीलीभीत जिले में 38 लाख 66 हजार पौधे लगाने की है।