गोकशों को पकड़ने गई टीम के दरोगा की पिस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली, गोली लगने से सिपाही की मौत दरोगा घायल
अलीगढ़ के थाना गभाना के गभाना में देर रात्रि थाना गांधी पार्क, थाना गभाना व SOG की संयुक्त टीम गोकशों को पकड़ने के लिए गई थी। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में दरोगा की पिस्टल से गोली चल गई और दरोगा के पेट में पार होते हुए SOG सिपाही के सिर में जा लगी। घटना के बाद आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने SOG सिपाही को याकूब को मृत घोषित कर दिया जबकि पेट मे गोली लगने वाला दरोगा राजीव कुमार घायल है जिसका इलाज चल रहा है।
घायल दरोगा राजीव के बताए अनुसार 9 जुलाई को उक्त गोकशों द्वारा थाना क्षेत्र में गोकशी की वारदात की गई थी। मुखबिर की मिली सूचना पर बुधवार रात्रि संयुक्त टीम गोकशों को पकड़ने के लिए गई थी। इस दौरान सभी ने अपनी पिस्टल लोड करने की कहा था। पिस्टल लोड करते समय दरोगा मजहर हसन की पिस्टल लॉक हो गई थी। लॉक हुई पिस्टल को दरोगा राजीव कुमार खोल रहे थे इस दौरान अचानक पिस्टल से गोली चल गई जो कि दरोगा राजीव कुमार के पेट से पार होते हुए SOG सिपाही याकूब के सिर में जा लगी। फिलहाल घटना में एसओजी सिपाही याकूब की मौत हो गई और दरोगा राजीव कुमार घायल है जिनका इलाज चल रहा है।