गोरखपुर में राप्ती नदी में डूबकर 3 दोस्तों की दुःखद मौत
गोरखपुर के कैम्पियरगंज इलाके के कहरौली गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तीन नाबालिग दोस्तों की पानी में डूबकर मौत हो गई। तीनों बच्चे राप्ती नदी में आई बाढ़ देखने गए थे और वहां पानी भरे गड्ढे में डूब गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान एक बच्चे के परिजन शव को पुलिस को सौंपने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक ही गांव के तीन बच्चों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
सूचना पर SDM कैंपियरगंज रोहित कुमार मौर्य, थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस घटना ने न केवल कहरौली गांव बल्कि पूरे गोरखपुर क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे नदी और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सावधानी बरतें और बच्चों को इन इलाकों में न जाने दें।