Type Here to Get Search Results !

गाँव तक पहुँचाई जा रही निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और परिवार नियोजन की सेवाएं

गाँव तक पहुँचाई जा रही निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और परिवार नियोजन की सेवाएं 



जरवल, बहराइच इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस का थीम “माँ और बच्चे की भलाई के लिए गर्भधारण का स्वस्थ समय और अंतराल” तथा स्लोगन “विकसित भारत की नई पहचान,परिवार नियोजन हर दंपत्ति की शान” है |

इस परिप्रेक्ष्य में जनसंख्या पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत करनई में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया उत्तर प्रदेश में परिवार नियोजन कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु बहराइच जिले के जरवल ब्लॉक के सभी 121 गाँवों में मोबिअस फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से उम्मीद परियोजना का संचालन कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य जनसमुदाय में परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता एवं स्वीकार्यता को बढ़ावा देना,महिलाओं के साथ ग्रुप मीटिंग,लक्षित दम्पत्तियों के साथ गृह भ्रमण द्वारा सम्पर्क,वीएचएसएनडी में आशा एवं एएनएम को सहयोग, वीएचएसएनसी सदस्यों का परिवार नियोजन में जुड़ाव, समुदाय के साथ विवाह की सही उम्र एवं लिंग आधारित भेदभाव जैसे विषयों पर जनजागरूकता बढ़ाना है। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बृजेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), जरवल ने परिवार नियोजन के महत्व को बताते हुए कहा कि जब परिवार सीमित रहेगा, तभी परिवार में पूरी खुशियाँ मिलेंगी,इसके लिए लड़कियों का साक्षर होना भी उतना ही आवश्यक है, जितना की लड़कों का। 

मेले में उपस्थित श्री प्रभात कुमार,प्रतिनिधि मोबिअस फाउंडेशन ने कहा कि परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की भी समान भूमिका है, इस समय पुरुष नसबंदी पखवाड़ा चल रहा है,इस पखवाड़े का लाभ उठाकर पुरुष अपनी नसबंदी करा सकते है जिसके लिए सरकार द्वारा 3000 रुपया प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का आकड़ा एनएफएचएस-5 देखने पर पता चलता है कि 37.5% लडकियों की शादी 18 वर्ष से पहले ही हो जाती है, जबकि राज्य का औसत 15.8% है। कम उम्र में विवाह से कई नकारात्मक प्रभाव होते है,जिसके कारण जल्दी विवाह से जल्दी माँ बनने का दबाव भी होता है, जिसके कारण माँ और बच्चे दोनों के जान का खतरा होता है। 

इसी क्रम में श्री जितेन्द्र सिंह, मिशन मैनेजर,यू.पी.एस.आर.एल.एम. ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परिवार नियोजन में युवाओं,पुरुषों एवं नवदम्पत्तियों की भागदारी हेतु प्रोत्साहित करते हुए इनके महत्वपूर्ण भूमिका को सम्बोधित किया। आज पर्यावरण में तेजी से बदलाव आ रहा है और संसाधन भी सीमित हो रहे है, इसका उपयोग सही एवं पूर्ण होना आवश्यक है, इसमें संतुलन बनाये रखने के लिए परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रमों की मुख्य भूमिका है। 

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री कल्लन इद्रेशी,जिला संगठन आयुक्त, भारत स्काउट और गाइड; ग्राम प्रधान श्री इमरान ; प्रधानाचार्य, प्राथमिक विद्यालय; डॉ अभिषेक एवं किशोर स्वास्थ्य काउंसलर रविन्द्र चौधरी , सी.एच.सी.; एवं आई.सी.डी.एस. द्वारा विभागीय सेवाएँ दी गयीं। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 600 महिलाओं और बच्चों तथा किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य जाँच एवं दवा वितरण किया गया। 

इस मेंले में विभिन्न विभागों के स्टाल के साथ साथ पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया द्वारा उम्मीद परियोजना के अंतर्गत परिवार नियोजन व् किशोर स्वास्थ्य के साथ खेलो और जीतो स्टाल के माध्यम से स्वास्थ्य जाँच और जानकारियाँ दी गयी और विजेताओं को उनको गिफ्ट भी दिए गए।

लोगों के ध्यान खीचने का मुख्य आकर्षण सेल्फी बूथ ने किया,जहाँ पर उपस्थित अतिथियों, स्वास्स्थ्य कर्मी एवं किशोर-किशोरियों द्वारा अलग अलग संदेश के साथ सल्फी लिया। 

उक्त सम्मेलन में आशा, ए.एन.एम.,प्रधान तथा जनसमुदाय सभी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में परिवार नियोजन साधनों के बारें में बताया गया की सभी स्वास्थ्य केंद्र से निःशुल्क कंडोम, माला-एन,छाया गोली, कॉपर टी एवं अंतरा साधन को अपनाया जा सकता है एवं परिवार पूरा होने पर नसबंदी की सेवा भी प्राप्त की जा सकती है। सभी साधन सुरक्षित है एवं इसके अपने अपने कार्य करने के तरीके है। जिसमें लोगों ने आगे आकर कार्यक्रम में सहभागिता की। 

कार्यक्रम में उपरोक्त के पॉपुलेशन फाउंडेशन से अभिषेक पाठक, राजीव मिश्रा,अवधेश, शिवबहादुर एवं बिंदु की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad