बेसमेंट में घुसा 12 फीट पानी 3 upsc छात्रों की दर्दनाक मौत
दिल्ली में कोचिंग सेंटर की बदइंतज़ामी की बाढ़ ने तीन होनहार युवाओं की ज़िन्दगी को लील लिया। मामला राजेंद्र नगर के एक आईएएस कोचिंग का जहाँ पर लापरवाही की वज़ह से बेसमेंट में पानी भर गया और तीन छात्रों की दुःखद मौत हो गई। चश्मदीद की मानें तो दो से तीन मिनट के अंदर ही बेसमेंट में दस से बारह फीट पानी भर गया। उसके बाद दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को आनना फानन में सूचना मिली की कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया है और कुछ वहाँ कुछ छात्र वहाँ फंसे हुए हैं। मामले की गंभीरता देखते हुए एन डी आर एफ की टीम ने मोर्चा संभाला हालात ऐसे थे की गोताखोर भी लगाने पड़े थे।पुलिस के अनुसार, राजेंद्र नगर हादसे में तीनों मृतकों की पहचान 25 वर्षीय तानिया सोनी पुत्री विजय कुमार, 25 वर्षी श्रेया यादव पुत्री राजेंद्र यादव और 28 वर्षीय नेवीन डाल्विन के रूप में हुई है. तानिया और श्रेया यूपी की रहने वाली थी तो नेवीन केरल के रहने वाले थे. वो देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान जेएनयू से पीएचडी कर रहे थे।