दो मासूमों की हत्या कर माँ खुद ही झूल गई फंदे पर
रायबरेली में महिला ने अपने दो मासूमों की ईंट से कूच कर हत्या के बाद खुद फांसी लगा ली है। इस ह्रदय विदारक घटना से इलाके के लोग स्तब्ध हैं। फिलहाल इस घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामला लालगंज थाना इलाके के लोदीपुर गांव का है। यहां के रहने वाले रतिभान यादव किसी काम से बाहर गए थे। पड़ोसियों ने उन्हें जानकारी दी कि उनकी पत्नी सोनी ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली है। रतिभान यादव घर पहुंचे तो वहां का नजारा ही कुछ और था। घर के भीतर उनकी तीन वर्षीय बेटी रिमझिम और पांच वर्षीय बेटे रौनक का पास में ही शव पड़ा था। पत्नी फांसी के फंदे पर झूल रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।