कुआनो नदी में नहाने गई सगी चार बहनों की डूबने से हुई मौत.
रिपोर्ट - योगेंद्र त्रिपाठी
बलरामपुर जिले के थाना रेहरा बाजार के ग्राम सभा कालू बनकट की निवासनी अपने नाना के घर ग्राम सभा मासिहाबाद ग्रिट में त्यौहार मनाने आई थी उसी बीच में नाना के घर से चार बहिनों ने बगल में कुआनो नदी में नहाने गई थी उसी बीच चार बच्चियों के नदी में डूबने की सूचना मिला मौके पर काफी संख्या में क्षेत्र वासी पहुंचे तब तक चारों बहिनों का नदी में डूबने से मौत हुई ये चारो बहिनें घर से करीब 3:00 बजे नहाने के लिए निकली थी। लेकिन काफी देर के बाद जब घर ना लौटी बच्चियां तब घर के लोग ढूंढने लगे ढूंढते ढूंढते नदी के तरफ गए तो चारों बच्चियों एक साथ डूबी गई थी, जिसको लेकर काफी खोजबीन किया गया तब शव बरामद हुआ। राजू पुत्र तूफान निवासी ग्राम सभा कालू बनकट पोस्ट महदेया सिरसिया जिला बलरामपुर की पुत्री जिनकी उम्र करीब रेशमा 13 वर्ष, रुखसाना 10 वर्ष, लल्ली 8 वर्ष, गुड्डी 6 वर्ष की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पीड़ित परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि रेहरा के मसीहाबाद से चार सगी बहनों के डूबने से मौत की दुःखद सूचना मिली है। मौके पर आला अधिकारियों को भेजकर घटना की जानकारी ली गयी है। इसके साथ ही परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।