कलयुगी बेटे ने पिता की गला काटकर की हत्या, सिर को 1.5 किलोमीटर दूर खेत में फेंका, गिरफ्तार
शामली में एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसका सिर धड़ से अलग था...घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया...सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं एफएसएल की टीम को बुलाकर पड़ताल की गई...भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मृतक का सिर बरामद कर लिया है...प्रथम दृष्टिया हत्या का आरोप मानसिक रूप से ग्रस्त मृतक के बेटे पर लगा है...पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल आपको बता दे कि यह वारदात जनपद शामली के थाना झिझाना क्षेत्र के गांव बल्ला मजरा की है... निवासी फजलू रहमान के चार बेटे हैं जिसमें तीसरे नंबर के जुनैद नाम के का बेटा मानसिक रूप से ग्रस्त है...मंगलवार को जुनैद ने खेत पर अपने ही पिता फजलु रहमान की फावड़े से काटकर हत्या कर दी...आरोपी युवक ने पिता के गले पर वार करके सिर को अपने साथ ले गया...घटना की जानकारी मिलते ही जनपद पुलिस में हड़कंप मच गया...सूचना पर एसपी शामली अभिषेक झा सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं पुलिस के अलग-अलग टीमों को लगाकर सर की पड़ताल की गई।पुलिस ने करीब 3:30 घंटे की मशक्कत के बाद फजलू रहमान के सर को इदरीश नामक व्यक्ति के खेत से बरामद कर लिया है।आरोपी युवक मानसिक रूप से ग्रस्त बताया गया है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिवस मानसिक रूप से ग्रस्त बेटे को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था लेकिन वह युवक अपने परिजनों को धक्का देकर कर से कूद कर फरार हो गया था. मृतक के परिजन मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया।