गोरखपुर की जनता-जनार्दन 'फिर एक बार मोदी सरकार' के संकल्प को सिद्ध करने जा रही है : रवि किशन शुक्ला
गोरखपुर। भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन शुक्रवार को नामांकन से पहले पत्नी प्रीती किशन के साथ गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया और उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद लिया। भाजपा ने इस बार भी रवि किशन पर भरोसा जताकर उन्हें गोरखपुर सीट से उम्मीदवार बनाया । गोरखनाथ मंदिर से अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपा सांसद प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला ने चार सेट नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान रवि किशन शुक्ला ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि बाबा गुरु गोरखनाथ का लगातार दूसरी बार आशीर्वाद लेने और जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। गोरखपुर इस समय वाराणसी के बाद देश की सबसे हॉट सीट है। देश दुनिया की निगाहे इस टाइम इन्ही दोनो सीटों पर जमी हुई है।
रवि किशन के साथ नामांकन के समय पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह, कौड़िया ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, उत्तर प्रदेश मत्स्य आयोग के अध्यक्ष रमाकांत निषाद और गोरखपुर के मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव प्रस्तावक के रूप में मौजूद रहे। वही नामांकन के बाद दिग्विजनाथ पार्क में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में अपार भीड़ जन समूह उमड़ी रही। जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में अब बम विस्फोट नही होते है। अब देश का हर कोना सुरक्षित है। लोग चैन से घूम रहे है, देश में विकास को गति बढ़ी है। गोरखपुर आज शिक्षा और इंडस्ट्री का हब बनाता जा रहा है। विकास की अलग पहचान ले कर गोरखपुर प्रदेश में आगे बढ़ रहा है। गोरखपुर की जनता हमेशा विकास के साथ आगे बढ़ती है। इस बार फिर गोरखपुर के लोग अपनी पहचान को 1 जून को कमल के फूल का बटन दबा और मजबूती देने की जरूरत है। प्रत्याशी रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर की जनता जिस तरह से नामांकन की सूचना पर आई है । उसका जीवन भर एहसान उतार नही जा सकता है। यह भीड़ ही एक बार फिर गोरखपुर में कमल खिलाएगी। गोरखपुर की जनता योगी और मोदी को जोड़ी को देश में और भी मजबूती देने का काम करेगी।इसके लिए यह की जनता का बहुत बहुत आभार है।