मासूम की ले ली जान और चिपका दिया पोस्टर :तांत्रिक क्रिया का शक
उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर के एक ग्राम मे उस समय कोहराम मच गया जब एक 5 वर्षीय बच्चे का शव उसी के घर मे पड़ा मिला यही नहीं हत्यारोपी के द्वारा दीवार पर चिपकाए गए एक कागज में लिखा गया कि अब शांति मिली है आत्मा को ... घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र के गांव कैलावड़ा का है
जहां तेजपाल पुत्र ओमपाल के घर में उसके 5 वर्षीय बच्चे का शव पाया गया बच्चें के शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो थाना खतौली कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जाँच शुरू कर दी। बच्चे के शव के पास से कुछ पूजा का समान व एक पेज पर अब शांति मिली आत्मा को लिखा था जिसको लेकर पुलिस इस मामले को तांत्रिक क्रिया से जोड़कर भी जाँच कर रही है क्योंकि पहले भी इस तरह की घटना क्षेत्र मे हो चुकी है.घटना को लेकर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलावड़ा में तेजपाल पुत्र ओमपाल के 5 वर्षीय बेटे का शव इसी के घर में पड़ा मिला
मृतक के पास कुछ ऐसी सामग्री मिली है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि तंत्र विद्या के चलते यह हत्या की गई है और लगता है परिवार का कोई सदस्य इस हत्या में शामिल है क्योंकिबच्चें का शव उसी के घर में मिला है पुलिस करने की छांव में जुटी हुई है.