बदायूं में पत्नी की मौत के गम में नशे में धुत्त युवक ने टावर पर चढ़कर लगा दी छलांग - मौत
बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रिसौली में युवक ने टावर पर चढ़कर ऊपर से छलांग लगा दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मामले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बिल्सी के गांव रिसौली का रहने वाला दीपक (28 वर्ष) पुत्र सुदेश कुमार की पत्नी की बीते तीन साल पूर्व कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गई।
बताते है कि पत्नी की मौत हो जाने के बाद से दीपक उसके गम में रहने लगा और शराब का सेवन अत्याधिक करने लगा। बीती शाम रिसौली गांव में दीपक बीएसएनएल के टावर पर नशे में धुत्त होकर चढ गया। जिसके बाद दीपक ने टावर के ऊपर से छलांग लगा दी। टावर से नीचे गिरने से दीपक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सुबह राहगीरों ने दीपक का शव पड़े होने की सूचना दी तब परिजनों के होश उड गये। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दबी जुबान चर्चा-: ग्रामीणों में दबी जुबान चर्चा है कि दीपक शराब के नशे में धुत्त होकर बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया और इसका बाद उसने टावर के ऊपर से नीचे छलांग लगा दी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। फिलाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है इधर परिजनों में दीपक की मौत से कोहराम मच गया है।