फैशनेबल कपड़े की वजह से भाई ने सगी बहन को उतारा मौत के घाट
![]() |
मृतका की फ़ाइल फोटो |
इटावा पुलिस द्वारा दिल दहलाने वाली हत्या का खुलासा किया गया है। एक भाई ने बहन के फैशनेबल कपड़ों के पहनावे को लेकर तवे से मार मार कर अपनी बहन की निर्मम रूप से हत्या कर दिया । आपको बता दें की भाई विजय को नहीं था बहन आरती के फैशनेबल कपड़े पहनना पसंद। घटना बीती 20 मई को हुई जहाँ आरोपी भाई ने अपनी बहन की निर्मम रूप से हत्या कर दिया । प्रथम दृष्टया परिजनों ने लगाया था पति पर हत्या का आरोप लेकिन पुलिस जांच में भाई विजय का नाम आया प्रकाश में जिसमें पुलिस ने कल देर रात्रि आरोपी भाई को उसके घर से किया गिरफ्तार। जनपद इटावा के भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला रानी नगर की है घटना।
जनपद इटावा में बीती 20 मई को एक भाई ने अपनी बहन के फैशनेबल कपड़ो के पहनने को लेकर पहले कहा सुनी की और उसके बाद बहन द्वारा लड़ाई झगड़ा करने के कारण घर में रखे रोटी बनाने वाले तवे से मार मार कर अपनी ही बहन आरती की निर्मम रूप से हत्या कर दी, मृतक बहन आरती शादीशुदा थी उसके अपने पति से रिश्ते सामान्य ना होने के कारण वह अपने भाई के साथ भरथना कस्बे स्थित मोहल्ला रानी नगर में रहती थी, पहले भी कई बार भाई बहन में झगड़ा होता रहता था लेकिन 20 मई को बहन भाई के झगड़े ने विकराल रूप ले लिया और जिस पर भाई विजय द्वारा अपनी शादीशुदा बहन की तवे से मार मार कर निर्मम रूप से हत्या कर दी गई। मृतका के परिजनों द्वारा प्रथम दृष्टया हत्या का आरोप मृतका के पति पर लगाया गया इसकी लिखित रूप से तहरीर भरथना थाने में परिजनों द्वारा दी गई, परंतु पुलिस द्वारा की जा रही विवेचना में भाई का नाम प्रकाश में आने से सनसनी फैल गई और पुलिस द्वारा साक्ष्य जुटाने के उपरांत कल देर रात्रि आरोपी भाई विजय को उसके निज निवास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि आरोपी भाई ने स्वयं हत्या का कबूलनामा दिया गया है और इसी के साथ-साथ यह भी बताया गया है कि मेरी बहन फैशनेबल कपड़े पहनती थी जो कि मुझे कतई पसंद नहीं थे पहले भी कई बार मेरी बहन से लड़ाई हो चुकी है लेकिन बीती 20 मई को बहन द्वारा भी मुझे मारा गया जिसमें आवेश में आकर मेरे द्वारा पास में रखे रोटी बनाने वाले तवे से मार मार कर अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है।