Type Here to Get Search Results !

शाहजहांपुर में बड़ा हादसा ग्यारह श्रद्धांलुओं की मौत कई घायल

शाहजहांपुर में बड़ा हादसा ग्यारह श्रद्धांलुओं की मौत कई घायल 

शाहजहांपुर खुटार के पास बड़ा हादसा


यूपी के सीतापुर के कमलापुर इलाके के बड़ा जटहा गांव के रहने वाले करीब 80 लोग एक प्राइवेट बस बुक करके देवी मां के दर्शन करने के लिए पूर्णागिरि जा रहे थे. इसी बीच शाहजहांपुर ज़िले के खुटार के पास बस पर एक ट्रक पलट गया. 

कैसे हुआ पूरा हादसा 

UP Shahjahanpur Truck Hits Volvo Bus: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खड़ी वॉल्वो बस के ऊपर गिट्टियों से भरा ट्रक पलटने से भीषण हादसा हुआ है, जिसमें 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 10 से ज्यादा श्रद्धालुओं घायल हुए हैं। बस में करीब 70 लोग सवार थे और सीतापुर से उत्तराखंड पूर्णागिरी जा रहे थे, लेकिन थाना खुटार क्षेत्र के तहत आने वाले गोला बाईपास रोड पर बने एक ढाबे के बाहर हादसे का शिकार हो गई।

बस ने डिनर के लिए ढाबे पर स्टॉपेज पर लिया था। इस दौरान एक ट्रक आया और साइड लगने से बैलेंस बिगड़ा और ट्रक बस के ऊपर पलट गया, जिससे बस में बैठे श्रद्धालु दब गए। अन्य श्रद्धालुओं ने लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया और घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त करके केस दर्ज कर लिया।

ख़बर प्रशासन को लगी फौरन सभी यात्रियों को बचाने की कोशिश की जाने लगी. JCB मशीन से बस के एक हिस्से को तोड़ कर जो यात्री घायल थे ज़िंदा थे उनको बाहर निकाला गया. उनको फौरन पास के सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बस काटकर निकाले गए शव

शाहजहांपुर DM उमेश प्रताप सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक टक्कर मारने के बाद बस के ऊपर ही पलट गया था, जिस कारण बस में बैठे श्रद्धालु दब गए। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं, क्योंकि पुरुष खाना लेने या फ्रेश होने के लिए बाहर निकले हुए थे। हादसागस्त श्रद्धालु सीतापुर के सिधौली के निवासी हैं। करीब 3 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला। क्योंकि ट्रक में गिट्टियां भरी थीं तो उसे सीधा नहीं किया जा सका।

बस काटकर मृतकों के शव निकाले गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही SP अशोक कुमार मीणा भी मौके पर आए। हादसा रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। हालांकि अभी यह पता नहीं चला पाया कि हादसे की असली वजह क्या है, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। टक्कर लगते ही ट्रक का ड्राइवर उतरकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक के कागजात चेक करके आरोपी ड्राइवर को ट्रेस करेगी और गिरफ्त में लेगी।

जो लोग बस से उतर कर ढाभे पर खाना खाने चले गए थे उनकी जान बच गयी जो लोग बस में सवार थे आराम कर रहे थे उनमें से ज़्यादातर लोग मौत के मुंह के समा गए जिसमें मासूम बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. मृतकों की संख्या 15 के करीब बताई जा रही है. 

जैसे ही इस बात की ख़बर सीतापुर प्रशासन को लगी सभी भाग कर आधी रात में कमलापुर के अहमदपुर जटहा गांव आ गए. जानकारी जुटाई गई. सभी यात्रियों के नाम लिख कर उनकी लिस्ट बना कर शाहजहांपुर प्रशासन को भेज दी गयी.

पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि सभी लोग प्राइवेट बस बुक करवा कर शानिवार की शाम करीब 5 बजे घर से पूर्णागिरि के लिए देवी दर्शन के निकल गए थे. जिसके बाद आज ये ख़बर सामने आई है.








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad