मासूम ने देख लिया आपत्तिजनक हालत में तो चाची और उसके प्रेमी ने गला दबा दिया: मौत
सहारनपुर पुलिस ने 13 मई को मासूम बच्ची की हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मासूम ने जब चाची को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। आरोपी युवक ने मासूम के थप्पड़ मार दिया था। जिससे वह बेहोश हो गई थी। होश में लाने के लिए मृतका की चाची बाहर से पानी लेने गई तो आरोपी युवक ने बच्ची के साथ रेप कर लिया। उसके बाद दोनों ने मिलकर बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी। मामला थाना गागलहेड़ी के गांव भाभरी की है। पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया, 12 मई की सुबह करीब 11.30 बजे मासूम घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाली चाची वर्षा पत्नी विकास के पास उसका प्रेमी शुभम पहुंच गया। दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे, तभी बच्ची कमरे में चली गई। जब मासूम बच्ची यह देखकर वापस जा रही थी। तभी बच्ची को आरोपी शुभम ने पकड़ लिया और तेज से थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ इतनी तेज था कि बच्ची का सिर दीवार में टकरा गया और वह बेहोश हो गई। उसके बाद मृतका की आरोपी चाची वर्षा और शुभम ने गला दबाकर मासूम की हत्या कर दी