बदायूं दोहरा हत्याकांड -
बुधवार बदायूं पुलिस ने फरार आरोपी जावेद पर घोषित किया था पच्चीस हजार का ईनाम
आखिरकार बदायूं दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद ने बरेली पहुंचकर खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जावेद ने नाटकीय ढंग से आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि गुरूवार को आरोपी ने बरेली पहुंच कर एक ऑटो में सवार हुआ फिर वीडियो बनाया , ऑटो वाले से कहा कि मैं बदायूं वाला जावेद हूँ मुझे पुलिस के पास ले चलो। ऑटो चालक ने ऑटो रोक दिया और लोगों को बुला लिया। जिसके बाद आसपास के लोग पहुंच गए। लोगों के पूंछने पर उसने कहा कि मैं बेकसूर हूँ। उसके भाई ने बच्चों को मारा था। उसका इस वारदात में कोई हाथ नही। इस दौरान लोगों ने भाई मार-पीट नही करेंगे तेरे साथ यह बताओ बच्चों को क्यों मारा उसके जबाव में वो कहता हुआ सुना जा सकता है। कि मुझे कुछ नही पता भाई ने बच्चों को क्यों मार दिया। जल्दी पुलिस के पास लेकर चलो। बताया जा रहा है कि पूरे मामले से संबंधित बदायूं पुलिस को सूचना दी गई। बदायूं एसएसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि जावेद पकड़ा गया है। ऐसा हमको भी बताया गया है हम वेरीफाई करा रहे है।
गौरतलब है कि बदायूं शहर के बाबा कॉलोनी नई बस्ती निवासी विनोद कुमार के दो मासूम बेटे आयुष और आहान उर्फ हन्नू की निर्दयता पूर्ण गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम आरोपी साजिद व जावेद ने मिलकर दिया था। हालांकि एक आरोपी साजिद कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने मुठभेड में मार गिराया जबकि दूसरे पच्चीस हजार के ईनामी आरोपी जावेद को पुलिस की कई टीमे तलाश रही थी। गुरूवार तड़के जावेद एक ऑटो में बैठा जिसके बाद वीडियो शोसल पर वायरल हुआ खबर है कि जावेद ने बरेली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है।