माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से निकला खून रेस्टोरेंट में मचा हड़कंप पांच की हालत खराब
हरियाणा के गुरुग्राम में आज एक अजीब घटना घटित हो गई एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद लोगों को माउथ फ्रेशनर खाना महंगा पड़ गया। माउथ फ्रेशर खाने के बाद मुंह में जलन होने लगी और थोड़ी ही देर बाद मुंह से खून की उल्टियां होने लगी। सभी लोगों को काफी मशक्कत के बाद प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर पांच में से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
आपको बता दें की घटना 2 मार्च शाम तकरीबन 9:30 की है। गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित एक रेस्टोरेंट में तीन दंपति खाना खाने गए थे।
पांच लोगों ने खाया था माउथ फ्रेशनर
शिकायतकर्ता अंकित ने कहा कि वह अपनी पत्नी नेहा, मानिक अपनी पत्नी प्रीतिका और दीपक अरोड़ा अपनी पत्नी हिमानी के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट की महिला वेटर ने माउथ फ्रेशनर का ऑफर दिया इनके साथ के पांच लोगों ने माउथ फ्रेशनर खा लिया इसके तुरंत बाद उनके मुंह में जलन होने लगी मुंह से खून निकलने लगा और उल्टी आने लगी। इस घटना के बाद उन लोगों में भय व्याप्त हो गया। जब तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो उन्होंने जबरदस्ती देकर बेटर से पूछा कि हमको क्या खिला दिया इस पर वह बेटर ने वह पॉलिथीन का पैकेट खुला हुआ शिकायतकर्ता के सामने रख दिया।
रेस्टोरेंट के कर्मचारियों का लापरवाही भरा था रवैया
पांच लोगों की तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने के बाद भी रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने इन लोगों की किसी तरह की कोई मदद नहीं की बाद में इन्हीं लोगों में से किसी एक ने 100 नंबर पर फोन किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और वह भी एंबुलेंस का इंतजार करने लगी बाद में सभी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानलेवा एसिड था जान भी जा सकती है -डॉक्टर
अस्पताल में पहुंचने के बाद जब डॉक्टर को वह पैकेट दिखाया गया तो डॉक्टर ने उसे ड्राई आइस बताया डॉक्टर के कहें अनुसार यह जानलेवा एसिड है इसके सेवन से किसी की भी जान जा सकती है।
आपको बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और कहां है कि जो लोग संलिप्त होंगे उन सब लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।