तम्बाकू माँगने के विवाद में सिपाही ने टीचर को गोलियों से छलनी किया
मुज़फ्फरनगर मे तम्बाकू मांगने के विवाद मे सिपाही द्वारा शिक्षक को अपनी सरकारी कारबाइन से मौत के घाट उतारने के मामले मे पुलिस ने देर रात मृतक के भाई की तहरीर पर गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।वही जिला प्रशासन द्वारा मृतक टीचर के परिजनों को 25 लाख रूपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी की घोषणा कर दी है। देर रात मे ही मृतक टीचर धर्मेंद्र का वीडियो ग्राफ़ी मे डॉक्टरो के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जायेगा और उसके बाद चंदोली के लिए रवाना हो जायेगे।
दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एसएसपी आवास के ठीक सामने का है जहाँ वाराणसी से चलकर इलाहबाद होते हुए लगभग डेढ़ बजे मुज़फ्फरनगर पंहुचा था जहाँ उसकी अपनी सुरक्षा मे लगे सिपाही के साथ तम्बाकू खैनी मांगने पर विवाद हो गया था जिसके बाद सिपाही चंद्रप्रकाश ने अपनी सरकारी कारबाइन निकालकर एक नहीं दो नहीं पूरी मैगजीन अध्यापक धर्मेंद्र के ऊपर ही खाली कर दी जिसमे धर्मेंद की मौक़े पर ही मौत हो गयी. आनन फानन मे एसएसपी भारी टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे और शव को कब्जे मे लेकर अस्पताल भेज दिया.वही आरोपी सिपाही चंद्रप्रकाश को मौक़े पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से घटना मे प्रयुक्त की गयी सरकारी कारबाइन को भी बरामद कर लिया है।दिन निकलते ही घटना की सुचना लगते अध्यापको मे रोष फैल गया और टीचर लोग सड़को पर उतर आये और रोड जाम कर 6 घंटे तक रोड पर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठे रहे।
देर शाम मृतक अध्यापक धर्मेंद्र का छोटा भाई जितेंद्र थाना सिविल लाइन पंहुचा और आरोपी सिपाही चंद्रप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कर्यवाही करने की मांग की. एसएसपी अभिषेक सिंह व जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा ने तत्काल पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सिपाही चंदप्रकाश के खिलाफ धारा 302 व एससी/ एसटी मे मुकदमा दर्ज कर लिया है और पीड़ित परिवार को शासन की तरफ से 25 लाख का चैक व परिवार के एक सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी रात थाने मे ही कैम्प किये हुए थे।
आपको बता दे की 14 मार्च को वाराणसी से एक टीम यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर अन्य जनपदों में स्थित कॉलेज में जमा करने के लिए निकली थी। जिसमें अध्यापक धर्मेंद्र कुमार संतोष कुमार और पुलिस गार्ड में उप निरीक्षक नागेंद्र चौहान मुख्य आरक्षी चंद्र प्रकाश के साथ दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जितेंद्र मौर्य ,कृष्ण प्रताप भी शामिल थे यह टीम प्रयागराज, शाहजहांपुर, पीलीभीत ,मुरादाबाद और बिजनौर में कॉपियां उतार कर रविवार देर रात्रि मुजफ्फरनगर जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित एसडी इंटर कॉलेज पर पहुंची थी लेकिन कॉलेज के गेट बंद होने के चलते ये टीम रात के समय ट्रक में ही आराम कर रही थी।तभी ये घटना कारित हुई.