ट्रिपल तलाक हलाला मुकदमा दर्ज
खबर गोंडा से है। जहां गोंडा में ट्रिपल तलाक व हलाला की घटना सामने आई है। जिसमे पीड़िता ने मुकदमा लिखवाया है कि पति ने अपनी एक शादी की बात छिपा कर उससे सितंबर में निकाह किया था बाद में दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे फिर घर से तलाक देकर निकाल दिया बाद में समझौता के बाद वह जब घर गयी तब सास ने देवर से हलाला कराया और फिर खुद पति ने मेंरे से निकाह करके प्रताडित करके भगा दिया। गर्भपात भी करवाया प्रार्थनी ने पति सास ससुर देवर समेत 6 लोगो के विरुद्ध खोण्डारे थाने में मुकदमा लिखवा दिया है। सीओ मनकापुर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला के तहरीर पर तलाक व अन्य आरोपो के तहत उसके पति व उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साक्ष्य संकलन के बाद कार्यवाही की जाएगी।
गोंडा के देहात कोतवाली अंतर्गत रहने वाली एक लड़की का निकाह सितंबर 2023 में खोण्डारे थाना अंतर्गत कस्बा खोण्डारे के रहने वाले शादीशुदा तसौव्वर उर्फ बेचई के साथ बीते 25 सितंबर को हुई थी। जो खोण्डारे थाने में चौकीदार का काम करता है से हुई थी। पीड़िता के मुताबिक जब वह निकाह के बाद ससुराल गयी तब उसे पता चला कि पति पहले से शादीशुदा है और 5 बच्चो का पिता है। लड़की तब भी ससुराल में ही पति के साथ रही लेकिन कम दहेज का ताना देकर 50 हजार रुपये व मोटरसाइकिल की डिमांड कर मारने पीटने लगे। बाद में तलाक देकर घर से भगा दिया हम महिला थाने गए जहाँ सुलह समझौते के बाद हम वापस ससुराल गए पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि वहां सासने देवर से हलाला करवाया फिर देवर ने तलाक दिया और फिर पति ने निकाह किया। पीड़िता के मुताबिक पति ने मेरा गर्भपात भी करवा दिया और फिर मार कर भगा दिया है अब पीड़िता ने पति सास ससुर देवर समेत 6 लोगो के विरुद्ध मुकदमा करा दिया है हमे न्याय चाहिए।
वही सीओ मनकापुर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला के तहरीर पर तलाक व अन्य आरोपो के तहत उसके पति व उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साक्ष्य संकलन के बाद कार्यवाही की जाएगी। पीड़िता ने तीन तलाक सहित अन्य आरोप लगाए है जांच की जा रही है।