रिपोर्ट - धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय
पति पत्नी के मौत मामले में समाजवादियोें ने निकाला मौन जुलूस, कैन्डिल मार्च निकाला कर व्यक्त की संवेदना,दुःखी परिवार को आर्थिक सहायता देने की समाजवादी पार्टी ने रखी मांग।
रूधौली नगर पंचायत क्षेत्र में बलात्कार से आहत पति,पत्नी द्वारा जहर खाकर जान देने के मामले में समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी कोषाध्यक्ष अरविन्द सोनकर के नेतृत्व में कैन्डिल मार्च निकाला,पीडित परिवार को न्याय,आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग लिया,सैकड़ों की संख्या में सपा नेता शास्त्री चौक पर एकत्र हुये और मौन कैन्डिल जुलूस नेताजी सुभाष चन्द्र चौक फौवारा तिराहा पर जुलूस सम्पन्न हुआ,सपा नेता अरविन्द सोनकर ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है,पति,पत्नी की आत्महत्या के बाद परिवार बिखर गया है,ऐसे में सरकार तत्काल प्रभाव से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराये।
दरअसल पूरा मामला रूधौली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर14 का जहां मृत दंपत्ति ने खुद ही जहर खा लिया था,पति की तो अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई थी लेकिन महिला की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने गोरखपुर रिफर कर दिया था,जहां इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई,पुलिस के परेशानी का सबब तब बना जब महिला के मरने से पहले का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ,जिसमे महिला अपने साथ हुए बलात्कार का जिक्र रही थी,जिसके बाद ये पूरा मामला अलग ही रंग लेना शुरू कर दिया,बच्चों के दिए बयान ने पुलिस वालों के होश उड़ा दिए।
आपको बता दें कि इस सनसनी खेज घटना को लेकर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने अपनी संवेदना व्यक्त किया है।जिलाधिकारी ने बताया है कि तीनों बच्चे अटल आवासीय विद्यालय या आश्रम पद्धति विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इनको निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी उन्होंने यह भी बताया है, कि ज्ञात हुआ है कि बच्चे प्राइवेट स्कूल रूधौली में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इन बच्चों का फीस पूरी तरीके से माफ होगा। इस परिवार के पास प्रधानमंत्री आवास तथा डेढ़ हेक्टेयर जमीन पहले से ही है और यह बच्चे अपने नाना के यहां रह रहे हैं।