बच्चे बाग में खोद रहे थे धरती के फूल और निकलने लगे हैंड ग्रेनेड मचा हड़कंप,
प्रतीकात्मक तस्वीर इंटरनेट से सभार
खिलौना समझकर जमीन से निकले हैंड ग्रेनेड को बच्चे ले गए अपने साथ घर परिजनों ने देखा तो उड़े होश
हैंड ग्रेनेड को वापस उसी जगह छोड़कर हुए फरार
मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
हरदोई।उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब लोनार कोतवाली क्षेत्र के नाऊ नगला गांव में कुछ बच्चे गांव के बाहर आम के बाग में सब्जी के लिये धरती के फूल खोद रहे थे। लेकिन इसी दौरान धरती के फूल के बदले जमीन से हैंड ग्रेनेड निकलने लगे, जिसे देखकर बच्चे चौंक गए, और जमीन से निकले जंग लगे 3 हैंड ग्रेनेड को खिलौना समझकर उठाकर अपने साथ घर ले गए लेकिन जैसे ही परिजनों ने बच्चों के पास हैंड ग्रेनेड देखे तो उनके होश उड़ गए और वह उन हैंड ग्रेनेड को वापस उसी जगह छोड़कर भाग निकले, मामले की सूचना लगते ही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और उच्च अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी।
आपको बता दे की लोनार थाना क्षेत्र के नाऊ नगला गांव में कमलेश पुत्र त्रिजुगी सिंह के बाग में गांव के ही दो बच्चे छोटू और विजेंद्र सब्जी के लिए जमीन से निकलने वाले धरती के फूल खोद रहे थे। खुदाई के दौरान वहां पर धरती के फूल तो नहीं निकले लेकिन जंग लगे तीन हैंड ग्रेनेड जरुर निकल आये जिन्हें बच्चे खिलौना समझ कर उठा कर अपने साथ घर ले गए। परिजनों ने बच्चों के हाथों में हैंड ग्रेनेड देखें तो उनके होश उड़ गए। वहीं परिजनों ने वापस बच्चों से हैंड ग्रेनेड लेकर खेत में रखवा दिए और फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को लगी तो मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी पहुंच गए और मामले की तफ्तीस में जुट गये, सूचना उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई जिसके बाद एक्सपर्ट की टीम भी लखनऊ से रवाना हो चुकी। जो मौके पर पहुंचकर हैंड ग्रेनेड का निरीक्षण करेगी। बड़ी बात यह है कि आखिर यह हैण्ड ग्रेनेड यहां पर कैसे पहुंचे फिलहाल हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और इलाके में हड़कंप का माहौल है। हैंड ग्रेनेड वाली जगह को पूरी तरह से सील कर दिया गया और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।