Type Here to Get Search Results !

69th वें नेशनल अवार्ड की हुई घोषणा देखिए पूरी लिस्ट किसको कौन सा मिला अवार्ड

69th वें नेशनल अवार्ड की हुई घोषणा देखिए पूरी लिस्ट किसको कौन सा मिला अवार्ड 


24 अगस्त की शाम 5:00 बजे नई दिल्ली में 69th वें नेशनल अवार्ड की घोषणा पूरे विधि विधान से की गई। आपको बता दें कि एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन नाम का अनाउंसमेंट किया जा चुका है साल 2021 में पुरस्कारों के लिए 28 भाषाओं की 280 फिल्मों की एंट्री आई थी इनमें फीचर फिल्म में 31 गैर फीचर फिल्म में 24 और सिनेमा की स्क्रिप्ट राइटिंग में तीन क्रांतिकारी बनाई गई है इस साल बेस्ट एक्ट्रेस के लिए एक नहीं बल्कि दो अदाकारों ने अवार्ड जीत लिया है। आपको बता दें कि आलिया भट्ट और कृति सेनन ने अपने करियर का पहला बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवार्ड जीता है तो वहीं पर पुष्प स्टार अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर घोषित किए गए।69th वें आर माधवन की रॉकेट्री, संजय लीला भंसाली की गंगूबाई कठियावाड़ी, विकी कौशल की सरदार उधम, एवं एसएस राजामौली की 'आर आरआर' ने ढेर सारा अवार्ड झटक लिया।


किस लिए दिया जाता है राशि फिल्म पुरस्कार

 आपकी जानकारी के लिए बता दें अवार्ड को तीन कैटेगरी में बांटा गया है फीचर नॉन फीचर और बेस्ट राइटिंग इन सिनेमा। ध्यान देने वाली बात है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का उद्देश्य फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करना है जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री का मनोबल बढ़े। और अच्छे सिनेमा का निर्माण हो पाए। पुरस्कारों के विजेताओं का फैसला जूरी द्वारा किया जाता है।

 नेशनल फिल्म अवार्ड 2023 की लिस्ट

यहां देखिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2023 की लिस्ट

बेस्ट फीचर फिल्म - रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (आर माधवन)


बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम (विक्की कौशल)

बेस्ट एक्ट्रेस - आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (आदिपुरुष)


बेस्ट एक्टर - अल्लू अर्जुन (पुष्पा फिल्म)

बेस्‍ट एडिटर- संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी)

बेस्‍ट सपोर्ट‍िंग एक्‍टर- पंकज त्र‍िपाठी (मिमी)

बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस- पल्‍लवी जोशी (द कश्‍मीर फाइल्‍स)


बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर- देवी श्री प्रसाद (पुष्‍पा)

बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍शन- RRR

बेस्‍ट कोरियोग्राफी- RRR

बेस्‍ट स्‍पेशल इफेक्‍ट्स- RRR


बेस्‍ट गुजराती फिल्‍म- छेलो शो

बेस्‍ट मिश‍िंग फिल्‍म- बूम्‍बा राइड

बेस्‍ट असमी फिल्‍म- अनुर

बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म- कालोखो

RRR ने National Awards 2023 में झटके तीन बड़े पुरस्कार

- बेस्ट एक्शन डायरेक्शन

- बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स

- बेस्ट कोरियोग्राफी

Nargis Dutt Award: नरगिस दत्त अवॉर्ड 2023

द कश्मीर फाइल्स (विवेक अग्निहोत्री)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad